काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद, महंगाई और बेरोजगारी पर मोदी सरकार को घेरा

दिल्ली। महंगाई, बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस आज देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। केंद्र सरकार का विरोध करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और पी.चिदंबरम समेत कांग्रेस के सभी सांसद काले कपड़े पहने नजर आए।

कांग्रेस के सांसद संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। वहीं इससे पहले कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की बैठक शुरू होने के करीब 25 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि उनका यह व्यवहार उचित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here