हाथरस में जिला पंचायत के वार्ड नंबर-16 के उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल ने अपना दबदबा कायम रखा है। इस उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) समर्थित प्रत्याशी ने भाजपा के प्रत्याशी को हराया है।
शुक्रवार को हुई मतगणना में आरएलडी समर्थित प्रत्याशी केशव देव चौधरी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी रुपेंद्र सिंह को 2566 वोटों से हराया है। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के सादाबाद के विधायक प्रदीप उर्फ गुड्डू चौधरी के विधायक निर्वाचित होने के बाद यह पद रिक्त हुआ था।