मध्य प्रदेश: मोहर्रम के जुलूस में ढोल बजाते थाना प्रभारी का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक थाना प्रभारी का ढोल बजाने का वीडियो वायरल हो रहा है। मोहर्रम के जुलूस में ड्यूटी पर तैनात थानेदार ने वर्दी में ढोल थामा और जमकर बजाने लगे। आसपास लोग झूम रहे थे। किसी ने वीडियो बना लिया, जो जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस कप्तान का कहना है कि शिकायत नहीं मिली है, जांच का विषय है।

जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर में शुक्रवार शाम को मुस्लिम समाज मोर्हरम के जुलूस निकाल रहे थे। बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार अपनी टीम के साथ ड्यूटी पर थे। जुलूस में जमकर ढोल-नगाड़े बज रहे थे। अचानक थानेदार सिकरवार ने जुलूस में जाकर ढोलवाले से ढोल ले लिया और खुद के कंधे पर टांग लिया। लकड़ी लेकर ढोल बजाने लगे। उन्हें ढोल बजाता देख जुलूस में चल रहे लोग भी उत्साह में आ गए और उनके आसपास झूमने लगे। थानेदार वर्दी में थे तो सबको आश्चर्य भी हुआ। किसी ने उनका ढोल बजाने का वीडियो बना लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। 

इस मामले को लेकर ग्वालियर के एसपी अमित सांघी से बातचीत की तो उन्होंने कहा तभी इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। जैसे ही हमारे पास कोई शिकायत आती है उसकी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here