एपल के अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone 14 को भारत में बनाने की तैयारी

एपल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone 14 को भारत में बनाने की तैयारी कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 14 की मैन्युफैक्चरिंग भारत से की जाएगी। साथ ही भारत से ही पूरी दुनिया में इसकी शिपिंग भी की जाएगी। हालांकि भारत और चीन संयुक्त रूप से आईफोन को शिपमेंट करेंगे। अब तक भारत में केवल iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 का प्रोडक्शन ही होता रहा है। यह पहला मौका होगा जब देश में  iPhone के हाई एंड फोन भी बनाए जाएंगे। 

पहली बार भारत और चीन साथ में करेंगे शिपिंग

सिक्योरिटी एनॉलिस्ट मिंग ची कुओ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि एपल चीन के साथ-साथ भारत से भी आईफोन के हाई एंड लेटेस्ट फोन की शिपिंग शुरू कर सकता है। मिंग ची कुओ ने अपने लेटेस्ट सर्वे के आधार पर यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि अब तक भारत में केवल iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 का प्रोडक्शन ही होता रहा है और ये सभी आईफोन चेन्नई के फॉक्सकॉन प्लांट में मैन्युफैक्चर होते हैं। एप्पल के लिए आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन पहली बार भारत और चीन दोनों से आईफोन iPhone 14 की शिपिंग शुरू करेगी।

iPhone 14 की कीमत भी होगी कम

एपल की ओर से आने वाली नई आईफोन सीरीज को अगले महीने तक लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 14 की कीमत को लेकर भी कई लीक्स निकल कर आए हैं। जाने-माने टेक रिपोर्टर Dan Ives ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि iPhone 14 की कीमत आईफोन 13 सीरीज के मुकाबले 100 डॉलर अधिक होगी। यानि iPhone 14 की शुरुआती कीमत 899 डॉलर (करीब 71,232 रुपये) हो सकती है। यह फोन 6.1 इंच की स्क्रीन और 3279mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा iPhone 14 सीरीज को एपल का A15 बायोनिक प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here