मुजफ्फरनगर: सृष्टि का एनडीए में सिलेक्शन होने से जिले में खुशी का माहौल

मुजफ्फरनगर। योग्यता और प्रतिभा के मामले में मुजफ्फरनगर की बेटियां किसी से कम नहीं है। रणबीर सिंह की पुत्री सृष्टि का एनडीए में सिलेक्शन होने से जिले में खुशी का माहौल है। आपको बता दें यह पहला अवसर है जब मुजफ्फरनगर की कोई बिटिया भारतीय सेना में अफसर बनने के लिए चुनी गई है । एनडीए में चयनित सृष्टि उन प्रतिभावान 19 बेटियों में शामिल है जो भारत सरकार द्वारा पहली बार लड़कियों के लिए खोली गई। एनडीए परीक्षा में चुनी गई है। सृष्टि होली एंजेल कान्वेंट स्कूल की टॉपर रही है। एनडीए में मिली सफलता की सूचना मिलते ही राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी सृष्टि सिंह को आशीर्वाद देने पहुंचे, उन्होंने सृष्टि को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
सृष्टि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कल उनका ऑफर लेटर एनडीए के द्वारा जारी किया गया था। तभी से परिवार में जश्न का माहौल है। और उनके माता-पिता मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दे रहे हैं। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता वह ताऊ जी को दिया। उन्होंने बताया कि उनकी नानी का परिवार आर्मी से संबंधित था उन्होंने कहा कि उनकी नानी का भाई आर्मी में लेफ्टिनेंट गवर्नर के पद पर रहते हुए, देश की सेवा में शहीद हो गया था। आपको बता दें एनडीए ने पहली बार ही महिलाओं के लिए ऑफर जारी किया था जिसमें एनडीए ने कुल 19 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की थी। सृष्टि सिंह ने बताया कि 19 महिलाओं में उनका भी नाम है। और उन्हें इसकी बेहद खुशी है। उन्होंने कहा कि वह नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) मे ट्रेनिंग के बाद भारतीय आर्मी के लिए लेफ्टिनेंट जनरल पद पर सेवाएं देंगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here