उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे। हर घर तिरंगा योजना के तहत अमृत महोत्सव के मौके पर बुलाई गई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे तक दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाम 4.30 बजे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए गठित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद 7 अगस्त को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी। इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी ने अफसरों संग अहम बैठक की।
अफसरों के साथ की बैठकनीति आयोग की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ बैठक कर चर्चा की। बता दें कि 07 अगस्त को होने वाली नीति आयोग की बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश की तरफ से मुख्यमंत्री योगी शामिल होंगे। वह राज़्य के विकास पर अपनी जानकारी आयोग को देंगे। नीति आयोग की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी।यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्यउत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को लेकर प्रदेश फॉर ग्लोबल फॉर स्टेट का विजन सीएम योगी ने दिया था। योगी ने कहा कि 2027 तक यूपी एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था को हासिल करने के लिए जरूरी व ठोस कदम उठाने होंगे।