ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा-पाठ पर अगली सुनवाई 27 अगस्त को

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की आकृति की पूजा-पाठ को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तरफ से दाखिल वाद में सोमवार को सिविल जज सीनियर डिविजन कुमुदलता त्रिपाठी की कोर्ट में सुनवाई हुई। डीएम और पुलिस आयुक्त को नोटिस तामील होने की जानकारी अदालत में दी गई। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 27 अगस्त नियत की। 

इस मामले में तीसरा पक्षकार अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी पहले ही कोर्ट में हाजिर हो चुका है। पिछली सुनवाई पर अदालत में वादी पक्ष की ओर से अर्जेंट आवेदन देकर कहा गया कि देवता नाबालिग होते हैं, उनकी देखरेख कोई और करता है।

जब देवता नाबालिग है, तब एक दिन पूजा पाठ राग भोग के बगैर रखना सनातन धर्म और विधि के अनुकूल नहीं है। ऐसे में त्वरित सुनवाई किया जाना आवश्यक है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य व प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद व रामसजीवन ने वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार त्रिपाठी, चंद्रशेखर सेठ व रमेश उपाध्याय के जरिए अदालत में वाद दाखिल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here