लुधियाना के गिल रोड साइकिल मार्केट के पास रविवार रात एक जर्जर इमारत की दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक नौ साल का बच्चा भी शामिल है। चीख पुकार सुन कर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और मलबे को पीछे हटाने का काम शुरू किया। सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान पारसनाथ के रुप में हुई है, जबकि घायल नौ साल का अमित बताया जा रहा है। जबकि दो की हालत गंभीर है। उनकी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना डिवीजन छह की एसएचओ इंस्पेक्टर मधु बाला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद पारसनाथ का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों का इलाज लगातार जारी है।
बताया जा रहा है कि इमारत का हिस्सा पिछले काफी लंबे समय से खराब था और लगातार जर्जर हो रहा था। इसके लिए बिल्डिंग मालिक से किराएदारों ने कई बार बोला, लेकिन मकान मालिक ने कोई सुनवाई नहीं की। बिल्डिंग के नीचे अमित के पिता की करियाना की दुकान है। रविवार की रात को सभी लोग दुकान के पास खड़े थे। इसी दौरान अचानक से दीवार गिर गई और चारों दीवार के नीचे दब गए। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। आस-पास के लोगों ने शोर मचाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाय जहां पारसनाथ की मौत हो गई।
इंस्पेक्टर मधुबाला ने बताया कि पारसनाथ मूल रुप से उत्तरप्रदेश के बस्ती जिला का रहने वाला है। यहां पर वह मजदूरी करता था और वहीं रहता था। उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि बच्चे की पहचान अमित के रुप में हुई है, जबकि बाकी दोनों की पहचान अभी नहीं हो पा रही है। आस-पास के लोगों से पूछताछ कर घायलों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।