मुजफ्फरनगर। जनपद के बिटावदा गांव में कल संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पंचायत का आयोजन किया जाएगा। जय जवान-जय किसान कार्यक्रम के तहत कल होने वाली भारतीय किसान यूनियन की पंचायत की तैयारी में पदाधिकारी जुटे हुए हैं।
आपको बता दें कि कल होने वाली इस किसान पंचायत में बीकेयू प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुजफ्फरनगर के आसपास के कई बड़े किसान नेता इस पंचायत में मौजूद होंगे। हालांकि पिछले दिनों संयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान चार बड़ी अग्निपथ योजना के विरोध में पंचायती करेगा। जिसमें मुजफ्फरनगर कि ये पंचायत मथुरा के बाद दूसरी होगी। कल मुजफ्फरनगर की बिटावदा गांव में होने वाली पंचायत का शुभारंभ 12:00 बजे होगा, जिसमें आसपास के किसानों के साथ भर्ती की तैयारी कर रहे युवा भी शामिल होंगे। जिसमें अग्निपथ के विरोध के साथ-साथ गन्ना भुगतान और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर इस पंचायत में कल एक बड़ा निर्णय लिया जाएगा।