मुज़फ्फरनगर: सपा ने शिव चौक पर राष्ट्रीय ध्वज का किया निशुल्क वितरण

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले देश की आजादी के महोत्सव पर जनता को जागरूक करने तथा प्रत्येक घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए सपा कार्यकर्ताओं व अनेक नेताओं ने सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में महावीर चौक पर कैम्प लगाकर हजारों राष्ट्रीय ध्वज का जनता में वितरण किया।

महावीर चौक पर सपा द्वारा अयोजित राष्ट्रीय ध्वज निशुल्क वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश देश की आजादी की 75 वी वर्षगांठ गर्व से मनाने की तैयारी कर रहा है। हैरत की बात यह है कि देश की आजादी व तिरंगे को कभी भी महत्व न देने वाला आरएसएस भी अपनी सत्ता देख अब राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की बात करने लगा है लेकिन भाजपा ने शिव चौक मुजफ्फरनगर पर स्टाल लगाकर राष्ट्रीय ध्वज की 100 के 4 बोली व बिक्री लगाकर तथा राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराकर अपमान किया है लेकिन सपा ने राष्ट्रीय ध्वज का हमेशा सम्मान करते हुए सभी के घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की सुविधा सम्मान देते कैम्प में हजारों की संख्या में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया है।

पूर्व सांसद कादिर राणा ने सपा के निशुल्क राष्ट्रीय ध्वज वितरण कैम्प को सम्बोधित करते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी से एकजुट होकर देश की एकता व भाईचारे के संकल्प के साथ गर्व से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की। सपा विधायक पंकज मलिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश का राष्ट्रीय ध्वज सबसे पहले फहराने का हक उनका है जिनके बुजुर्गों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, हम सभी को उनको नमन करते हुए एकजुट होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराना है।

सपा के वरिष्ठ नेता हाजी लियाकत अली व सोमपाल सिंह भाटी ने 9 अगस्त से 15 अगस्त तक सपा द्वारा घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के अभियान को गर्व के साथ कामयाब करने की अपील की।

कार्यक्रम को सपा नेता कुशलपाल त्यागी,अंसार आढ़ती, साजिद हसन, गौरव जैन, विनय पाल,सतेंद्र सैनी,सतबीर त्यागी,असद पाशा,रोहन त्यागी,शमशेर मलिक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय ध्वज स्टॉल लगाकर 25 रुपये का बेचकर अपनी आस्था की पोल स्वयं खोल दी है लेकिन सपा ने हजारों निशुल्क राष्ट्रीय ध्वज वितरण कर राष्ट्रीय ध्वज के गौरव व सम्मान को नमन किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शलभ गुप्ता एडवोकेट, डॉ इसरार अल्वी,नासिर राणा,संदीप धनगर, लोकेश कश्यप,सत्यदेव शर्मा,इकराम प्रधान, हाजी दिलशाद अंसारी, शशांक त्यागी, इमलाक प्रधान, अन्नू कुरैशी सभासद, सलमान त्यागी, पंकज सैनी, प्रदीप गुप्ता, सावन कुमार एडवोकेट, लोकेश कश्यप, वसीम राणा, संजीव लांबा, अनिरुद्ध बालियान, प्रवीण उपाध्याय, एहसान अंसारी,मुकेश वशिष्ठ, धनवीर कश्यप, नियाज हैदर, नौशाद आलम, सुनील सैनी, राजकिशोर शर्मा,इमरान खान सहित अनेक सपा कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here