फिरोजपुर में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर तस्करों को पकड़ा

पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में तस्करों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। दरअसल सोमवार शाम को शहर के बांसी गेट के पास तस्करों का पीछा कर रही पुलिस टीम के एक मुलाजिम को दो आरोपियों ने कार के नीचे कुचलने का प्रयास किया। थाना सिटी पुलिस ने उक्त दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।  

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बांसी गेट के पास वाहनों की भीड़ थी। एक सफेद रंग की कार वहां से वाहनों को टक्कर मारती हुई निकलने का प्रयास करने लगी। पुलिस उक्त आरोपियों का पीछा कर रही थी। इसी दौरान एक पुलिस मुलाजिम ने भीड़ के बीच कार सवार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे कार के नीचे कुचलने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार, आरोपी अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए वहां से भागने लगे तो पुलिस ने उनकी कार के टायर में गोली मार दी। पुलिस ने कार सवार दो आरोपियों को काबू किया है। तलाशी लेने पर इनके पास से हेरोइन बरामद की है। इनके पास कितनी हेरोइन थी इसके बारे में पता नहीं चला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here