गोरखपुर: एक शख्स ने अपनी पत्नी का चाकू से गला काट, अपना भी गला काटा

गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी का चाकू से गला काट दिया। इसके बाद अपना भी गला काट लिया। दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

मामला चिलुआताल थाना क्षेत्र के फर्टिलाइजर चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा उमरपुर का है। सोमवार की देर रात ससुराल आए युवक ने किसी बात को लेकर चाकू से पत्नी का गला रेत दिया। बाद में अपना गला भी काट लिया। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस दोनों घायल पति-पत्नी को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज भर्ती करवा।

उमरपुर निवासी मेराज पुत्र स्व० लियाकत ने चिलुआताल पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मैंने अपनी बेटी शबा अंसारी की शादी तीन माह पूर्व गुलरिहा थाना क्षेत्र के बनगाई टोला मदरहवा निवासी अब्दुल जब्बार शेख से की थी। शादी के बाद से ही मेरा दामाद व उसके परिवार के लोग मेरी बेटी को प्रताड़ित करने लगे, जिसकी सूचना मैंने गुलरिहा पुलिस को दी थी।

गुलरिहा पुलिस ने 24 जुलाई को दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। सोमवार की शाम मेरा दामाद अब्दुल जब्बार शेख अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी से माफी मांगने के बाद सुलह समझौते की बात करने लगा।

रात लगभग 11 बजे मेरी बेटी चिल्लाने लगी, शोर सुनकर जब तक हम लोग पहुंचे तो सन्न रह गए। बेटी का शरीर खून से लतफथ हो चुका था। पिता मेराज के तहरीर के आधार पर चिलुआताल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here