मुज़फ्फरनगर: गांधी कॉलोनी में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। शहर की पॉश इलाके गांधी कालौनी में एक कपड़ा व्यापारी के घर में दिनदहाड़े ही परिवार को बंधक बनाकर की गयी लूट की वारदात का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए लूट में शामिल चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से लूटी गयी रकम और जेवरात के साथ ही वाहन और हथियार बरामद किये हैं। पुलिस टीम को एसएसपी ने पुरस्कार देने का ऐलान किया।

बता दें कि 6 अगस्त को दिनदहाड़े ही नई मण्डी थाना क्षेत्र के मौहल्ला गांधी कालौनी गली नम्बर 15 में परिवार सहित रहने वाले सुभाष गुलाटी पुत्र जीवन दास के घर बदमाशों ने घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस लूट की घटना से जनपद में सनसनी फैल गयी थी। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित को भरोसा दिलाया था कि लूट जल्द खुलेगी। आज एसएसपी विनीत जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस लूट की वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को हुई लूट के मामले में नई मण्डी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के उपरांत पांच टीमों का गठन किया गया था। इसमें एसओजी की टीम को भी लगाया गया।
आज थाना नई मण्डी, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने नसीरपुर रोड पर मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया और 48 घंटे के भीतर ही सुभाष गुलाटी से हुई लूट का अनावरण कर दिया गया। इन बदमाशों में दानिश पुत्र इस्लाम नई आबादी फिरदोस नगर खालापार, नवाब पुत्र इस्लामुदीन मिमलाना रोड, रिहान पुत्र नसीम मिमलाना रोड और इंतजार पुत्र मन्नू निवासी गांव अकबरपुर थाना बहसूमा जनपद मेरठ शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में नवाब ने बताया कि उसकी नई मण्डी क्षेत्र में नाई की दुकान है और अजय व अनुज निवासीगण कम्बल वाली गली नई मण्डी उसकी दुकान पर बैठते हैं। इन दोनों का सुभाष गुलाटी के घर भी खूब आना जाना था। सुभाष गुलाटी कमेटी डालने का कार्य करते थे और कमेटी के लिए वह एक प्रतिष्ठित दुकान पर स्वयं पैसे लेकर आया जाया करते थे। उसी दुकान पर नवाब का एक साथी दानिश भी काम करता है। जो यह जानता था कि सुभाष गुलाटी के पास कमेटी के लाखों रुपये मिल सकते हैं। इसी जानकारी के बाद नवाब ने करीब 4-5 महीने पहले अपने साथियों दानिश, शहजाद, इंतजार, रिहान, अनुज व अजय के साथ मिलकर सुभाष गुलाटी। को लूटने की योजना बनाई थी। घटना से दो दिन पहले सुभाष गुलाटी के घर की रेकी भी बदमाशों के द्वारा की गयी । दानिश ने ही सुभाष का मकान दिखाया था। 6 अगस्त को फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दानिश, अनुज व अजय फरार है और उसकी तलाश के लिए भी पुलिस टीमों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट की रकम से 17 हजार 100 रुपये और दो सोने की अंगूठी जिनकी कीमत करीब चार लाख रुपये है बरामद की है। इसके साथ ही एक बाइक और एक स्कूटी व तमंचा कारतूस भी बरामद किये गये हैं। इन बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा, प्रभारी नई मण्डी सुशील कुमार सैनी, इंस्पेक्टर सर्विलांस सेल रमेश राणा, एसओजी दरोगा सुनील शर्मा, सत्यपाल, हैड कांस्टेबल सोनू शर्मा, अमित तेवतिया, जोगिन्दर, कांस्टेबल गुरनाम, शिवम यादव, दरोगा अजीत शर्मा, नीरज गौतम, हैड कांस्टेबल रोहित तेवतिया, कांस्टेबल, अंकित, सुरेश, मोहित शर्मा शामिल रहे। एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here