मुजफ्फरनगर: बिटावदा गांव में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान पंचायत का आयोजन

मुजफ्फरनगर। जनपद के बिटावदा गांव में मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन ने अग्निपथ योजना के विरोध में किसान पंचायत का आयोजन किया। किसान पंचायत में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता एवं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। जय जवान जय किसान कार्यक्रम के तहत किसानों ने अग्निपथ योजना के विरोध के साथ-साथ गन्ना भुगतान और किसानों की विभिन्न अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की। हालांकि उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अग्निपथ योजना के विरोध में 4 पंचायतें होनी थी जिसमें मथुरा के बाद मुजफ्फरनगर की ये पंचायत दूसरी है। वहीं भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित की गई। इस पंचायत में हजारों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लेते हुए अपनी विभिन्न समस्याओं से संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत को अवगत कराया। पंचायत में अग्निपथ योजना का खुलकर भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर इस योजना का विरोध किया कहा कि दिल्ली आंदोलन के दौरान जो सरकार ने वादे किए थे उन सभी वादों को सरकार पूरा करें।
वही मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि अग्निपथ योजना का हम पूर्ण रूप से विरोध करते है, इसके साथ ही जो गन्ने का भुगतान है उसका भुगतान किया जाए, जो बिजली अपॉइंटमेंट पार्लिमेंट में रखा गया है उसको वापसी ले, दिल्ली के आंदोलन में समझौता हुआ था। बेरोजगारी की बहुत बुरी स्थिति है, बिजली और फसलों के दाम के सवाल है, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करें, एमएसपी गारंटी कानून यह सब हमारे मुद्दे है जिसको लेकर यहां आज बैठे हैं। गन्ना भुगतान के लिए इन मिलों और डीएम को घेरना पड़ेगा। इसके लिए अगला प्रोग्राम रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here