बिहार में इस समय बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है। दरअसल, नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश की पार्टी जदयू जल्द ही महागठबंधन का हिस्सा बन सकती है। बिहार में चल रही इस राजनीतिक हलचल के बीच सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल गाने के बोल ही कुछ ऐसे हैं कि देखते ही देखते यह चर्चा का विषय बन चुका है।
खेसारी का गाना हुआ वायरलखेसारी का यह गाना खुद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने शेयर किया है। गाने के बोल हैं ‘ए भाई लालू बिना चालू ई बिहार न होई।’ इस गान के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेन धारी।’ रोहिणी का पोस्ट किया गया ये गाना तेजी से शेयर किया जा रहा है। अब तक इस पोस्ट को दो हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। वहीं, यह गाना 10 हजार से ज्यादा लाइक्स भी बटोर चुका है।
राजद-जदयू आएंगे साथसूत्रों की मानें तो नीतीश के इस्तीफे के बाद जल्द ही महागठबंधन को लेकर बड़ा एलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि राजद एक बार फिर जदयू को सर्मथन देने के लिए तैयार हो गया है। अगर ऐसा होता है तो बिहार में एक बार फिर नीतीश और लालू की पार्टी सरकार बनाएगी। बता दें कि साल 2017 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन से खुद को अलग कर भाजपा संग सरकार बना ली थी। इसके बाद बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने भाजपा के साथ चुनाव लड़ा था और दोबारा सत्ता में लौटी थी।