उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए ने एक और आरोपी को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया युवक हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद का दोस्त बताया जा रहा है। वह करीब 9 साल से उसके संपर्क में था। युवक सेल्समैन का काम करता है, वह प्रतापगढ़ के ग्रामीण इलाकों की दुकानों पर नमकीन और बिस्किट जैसी चीजें सप्लाई करता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को एनआईए टीम प्रतापगढ़ के पारसोला पहुंची थी। टीम के अधिकारियों ने पारसोला में रहने वाले मुस्लिम मोहम्मद पिता शेर मोहम्मद को नोटिस दिया था। अगले दिन मंगलवार को मुस्लिम मोहम्मद एनआइए के समक्ष पेश हुआ, जिसके बाद टीम ने उसे हिरासत में लिया और जयपुर लेकर आ गई।
बताया जा रहा है कि मुस्लिम मोहम्मद 9 साल से गौस मोहम्मद के संपर्क में था। एनआईए को गौस के मोबाइल की कॉल डिटेल से उसका नंबर मिला था। अपने बयान में भी गौस ने यह बात कबूल की है कि उसकी मुस्लिम मोहम्मद से बात होती रही थी। अब तक की जांच में सामने आया है कि मुस्लिम मोहम्मद समुदाय विशेष के धार्मिक विरोध-प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था। वह कई इस्लामिक कट्टरपंथी संगठनों से भी जुड़ा हुआ था। मुस्लिम मोहम्मद पीएफआई और दावत ए इस्लामी जैसे इस्लामिक संगठनों के पदाधिकारियों के भी संपर्क में था।
अब जयपुर में एनआईए की टीम मुस्लिम मोहम्मद से पूछताछ कर रही है। उससे कन्हैलयाल हत्याकांड को लेकर भी सवाल जवाब किए जा रहे हैं। इसके अलावा वह कौन-कौन से कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ा है और उसकी भूमिका क्या है, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
गला काटकर की गई थी कन्हैया की हत्या
28 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी। वह धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र में रहते थे और पेशे से दर्जी थे। दो मुस्लिम युवक कपड़े का नाप देने के बहाने उनकी दुकान पर पहुंचे और धारदार हथियार से कन्हैया पर वार करना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ हमलों ने कन्हैया को संभलने का मौका तक नहीं दिया था। हमले में उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई थी।