हिमाचल: ऊना में स्कूल बस पलटी, हादसे में चार बच्चों को चोटें लगी

ऊना के लमलेहड़ी में स्कूल बस पलट गई। हादसे में चार बच्चों को चोटें आई है। इनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार चल रहा है। बस में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे। स्कूल में छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी। 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।। बच्चों के अभिभावक भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि हादसे में चार बच्चे घायल हुए हैं जिनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here