वीर गाथा प्रोजेक्ट के तहत राजनाथ सिंह ने ‘सुपर 25’ बच्चों को किया सम्मानित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वीर गाथा प्रतियोगिता के ‘सुपर-25′ छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहें। प्रोजेक्ट वीरगाथा’ विजेताओं के सम्मान समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जो इतिहास में अमर हो गए उनके पीछे उनके बचपन के मूल्य थे। वीर शिवाजी हों, सरदार भगत सिंह हों, खुदीराम बोस हों या अशफाकउल्ला खान उनका व्यक्तित्व ऐसे ही मूल्यों से विकसित हुआ था। 

इस बार सुपर 25 की सूची में कर्नाटक से अमृता, दिल्ली से आरिव और उत्तराखंड से आदिशा ग्रोवर का चयन हुआ है। आदिशा ग्रोवर का इस साल का दूसरा अवार्ड है। इससे पहले 26 जनवरी को भी उनकी पेंटिंग सुपर 25 में शामिल हुई थी और उन्हें सम्मानित किया गया था। इस बार मंत्रालय अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित करने जा रहा है, और उनमें से एक “वीर गाथा प्रोजेक्ट के विजेताओं को सम्मानित करना भी शामिल है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here