छह हजार बेटियों और बहनों को मिलेगी आंगनबाड़ी में नौकरी: मान सरकार

मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पंजाब की छह हजार बेटियों और बहनों को आंगनबाड़ी में नौकरी देगी। मान सरकार आने वाले 2-3 माह में इस मामले में नोटिफिकेशन जारी करेगी। बेटियों और बहनों को आंगनबाड़ी में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। सीएम मान ने बाबा बकाला साहिब में शुक्रवार को रखड़ पुनिया के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान यह एलान किया। 

सीएम मान ने पंजाब के लोगों में आप सरकार के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए महिलाओं को अगले दो-तीन माह में नौकरी देने की बात कही, वहीं राज्य के बेरोजगारों को भी उनकी योग्यता मुताबिक आने वाले दिनों में नौकरी दिए जाने का भरोसा दिया।

सीएम मान ने कहा कि आप सरकार बने अभी छह माह भी पूरे नहीं हुए और सरकार ने चार गारंटियां पूरी कर दी हैं। कुछ ऐसी गारंटियां भी पूरी कीं, जो पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान उनके एजेंडे में नहीं थीं। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार की पहली राखी के अवसर पर प्रदेश में 6 हजार महिलाओं को आंगनबाड़ी में नौकरी देने का एलान किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के बेरोजगारों को लुभाने के अंदाज में कहा कि राज्य में नौकरियां सभी को मिलेंगी, लेकिन इसके लिए कुछ वक्त लग सकता है। इसलिए उन्हें कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जो उनके परिवार या पंजाब के लिए ठीक न हो।

इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के विघटन पर पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बत्तीस दांत हैं और शिअद को लेकर उनकी कही बात सच साबित हो रही है। उन्होंने कहा था कि शिअद की शुरुआत 1920 में हुई और 100 साल बाद साल 2019 में खत्म हो जाएगी। आज अकाली दल के अंदरूनी हालात देखते हुए लगता है कि वह खात्मे की ओर तेजी से बढ़ रही है। क्योंकि अकाली दल की ग्राउंड सपोर्ट खत्म हो गई है। इस कार्यक्रम में भगवंत मान ने एक बार फिर भाईचारक सांझ और रंगला पंजाब की दुआ मांगी, ताकि पंजाब के पुराने दिन लाए जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here