मुजफ्फरनगर: चाचा को फंसाने के लिए बेटों ने अपने पिता को दी मौत

मुजफ्फरनगर जनपद में भौराकलां थाना क्षेत्र के हड़ौली गांव में चाचा को फंसाने के लिए बेटों ने अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। शव को जमीन में गाड़ दिया। जमीन पर बाजरे की बुआई कर दी। गुमशुदगी दर्ज हुई तो पुलिस ने पड़ताल की। सख्ती से पूछताछ पर हत्या का राज खुल गया।

हड़ौली गांव निवासी कंवरपाल (70) जून माह में संदिग्ध हालात में गायब हो गया था। बेटों ने भौराकलां थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। मृतक के बेटे उपेंद्र और विक्की ने 28 जून को खेत में गला दबाकर हत्या कर दी थी। शव को अपने खेत में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया। तीन दिन पहरेदारी करते रहे, इसके बाद जहां पिता के शव को गाड़ा गया था, वहीं पर बाजरे की फसल की बुआई कर दी। 

उधर, गांव में कंवरपाल के गायब होने की चर्चा रही। मृतक के बेटों ने पारिवारिक चाचा पर अंदेशा जताया था। पुलिस ने सख्ती की तो दोनों बेटे टूट गए। वहीं शुक्रवार को पुलिस हड़ौली के जंगल में पहुंची, पहले चारा कटवाया और इसके बाद जेसीबी से जमीन की खुदाई कराई। करीब छह फीट नीचे से शव बरामद हो गया। पुलिस ने दोनों बेटों का चालान कर दिया है। 

सीओ फुगाना शरद चंद्र जोशी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बेटों ने ही अपने पिता की हत्या की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here