दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता दिव्या के घर पहुंचे भाजपा सांसद

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतकर भारत लौटीं दिल्ली की दिव्या काकरान द्वारा आप सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाए जाने पर भाजपा उनके सम्मान में आगे आई है। इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिव्या के घर पहुंचकर उनसे राखी बंधवाई और पांच लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया।

सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए तस्वीरें साझा की हैं। इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘सेना से भी सबूत… खिलाड़ी से भी सबूत…। शर्मनाक है आप (आम आदमी पार्टी) का रवैया। आज अंतरराष्ट्रीय यूथ दिवस पर बहन दिव्या काकरान से राखी भी बंधवायी और 5 लाख की राशि इनाम में दी। आने वाले समय में कलाकारों का सांस्कृतिक प्रोग्राम कर जो पैसा एकत्रित होगा उसे बहन को देंगे’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here