सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान का आतंकी गिरफ्तार

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश एसटीएस ने जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी सहारनपुर का गंगोह निवासी है, जिसका नाम मोहम्मद नदीम बताया जा रहा है। फिलहाल एटीएस मोहम्मद नदीम से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई चौंका देने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एटीएस ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद नदीम को जैश-ए-मोहम्मद ने भाजपा निलंबित नुपुर शर्मा को मारने का काम सौंपा था।

आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

एटीएस को मोहम्मद नदीम के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिसमें कई तरह की आईईडी और बम बनाने का फिदाई फोर्स का प्रशिक्षण साहित्य शामिल है। एटीएस आतंकी मोहम्मद नदीम से पूछताछ कर रही है। जिसमें पता चला कि जैश-ए-मोहम्मद ने मोहम्मद नदीम को नुपुर शर्मा को मारने का काम सौंपा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here