यूपी: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.31 लाख रुपये ठगे, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ठगी का मामला सामने आया है। एक युवक ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 4 लाख 31 हजार रुपये से अधिक की ठगी की। ठगी करने वाले ने खुद को सेना में लेफ्टिनेंट बताया था।

युवती को जब मालूम हुआ कि उसके साथ ठगी हो रही है तो उसने इसकी शिकायत सिविल लाइंन थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी राहुल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। 

पीड़िता का नाम प्रीति मिश्रा है वह सोनभद्र की रहने वाली है। प्रीति प्रयागराज के सिविल लाइंस में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है। उसने  पुलिस को बताया कि कोचिंग सेंटर में उसकी मुलाकात राहुल से हुई जो खुद को लेफ्टिनेंट कर्नल बताया। उसने आर्मी की ड्रेस पहने हुए अपनी तस्वीर भी क्लिक कराई थी।

राहुल ने बताया था कि वह सेना में 5 लाख रुपये में भर्ती करा सकता है। जिसके लिए पीड़िता ने उसे तीन बार में 4 लाख 31 हजार रुपये दिए। पैसे लेने के बाद राहुल ने उसे जल्द ही नौकरी दिलाने की बात कही।  

उस पर शक न हो इसलिए उसने पीड़िता को लेकर प्रयागराज से लेकर पटना के सेना क्षेत्रों में भी ले गया। धीरे-धीरे कई महीने हो गए जब पीड़िता ने उसे नौकरी दिलाने की बात दोहराई तो वह बात घुमाने लगता। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ के दौरान पैसे लेने की बात स्वीकार की। इसके अलावा वह पहले भी सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लोगों को ठग चुका है।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here