स्वतंत्रता दिवस से पहले पीएलए के सात उग्रवादी मणिपुर से गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सात सशस्त्र उग्रवादियों को मणिपुर के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है।

थोउबल जिले के पुलिस अधीक्षक एच जोगेशचंद्र ने बताया कि असम राइफल्स को एक खुफिया जानकारी मिली थी। इसके मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना थी। इसके बाद थोउबल जिला पुलिस और 16 असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम याइरीपोक बाजार पहुंची। इलाके की घेराबंदी की तथा तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और थोउबल जिलों में कई स्थानों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया। इसी तरह के अभियान चलाए गए। सुरक्षा बलों ने सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान हथियारों और विस्फोटकों के साथ एक नाबालिग भी पकड़ा गया है । यह पता चला कि वे घाटी के जिलों में गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बना रहे थे।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोग जून -जुलाई में काकचिंग और एंड्रो हुइकाप में दो गैर-स्थानीय लोगों की हत्या में भी शामिल थे। तलाशी अभियान के दौरान नौ एमएम पिस्तौल, बेरेटा पिस्तौल, 35 कारतूस एवं हथगोले जब्त किए गए। पुलिस ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राज्य के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाया जा रहा है। हर जगह सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here