राम की नगरी अयोध्या में आज शानदार तरीके से दिवाली मनाई जा रही है. ऐतिहासिक राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद पहली बार अयोध्या में दिवाली का त्योहार मन रहा है. ऐसे में तैयारी भी खास है. सीएम योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे. सरयू घाट पर आज 5 लाख से अधिक दीयों को जलाया गया. इसके अलावा भी झांकी, लाइटिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. अयोध्या में मन रही शानदारी दिवाली से जुड़े अपडेट के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें.
सरयू तट पर जलाए गए 5.51 लाख से अधिक दीये
जगमग हुई अयोध्या
अयोध्या में जलाए जा रहे 5.51 लाख दीपक
सीएम योगी ने की आरती
अगले साल जलेंगे 7.51 लाख दीये: योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने न केवल राम की पैड़ी को अविरल और निर्मल बना दिया है बल्कि उसका विस्तार भी किया है, इस साल 5.51 लाख दीपक जल रहे हैं अगले वर्ष ये संख्या 7.51 लाख पहुंचने वाली है.
राम के काम में किसी के साथ अन्याय नहीं: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि राम के काम में किसी के साथ अन्याय नहीं है. सबके लिए न्याय है. कोरोना का खतरा नहीं होता तो ये कार्यक्रम और विशाल होता. सीएम ने कहा कि पूरी रामायण सर्किट की परिकल्पना को साकार करके हम वैश्विक पटल पर उसे पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित कर रहे हैं. हम श्रद्धालुओं की श्रद्धा का भी सम्मान करेंगे और पर्यटकों को भारत की प्राचीन परंपरा के साथ जोड़ने का काम करेंगे.
मंदिर निर्माण के लिए 5 सदी तक इंतजार करना पड़ा: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से पांच सदी बाद प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. कोरोना के काल में लोगों की सेवा के साथ विकास की प्रक्रिया को रुकने नहीं दिया गया है.