मौत की अफवाह फैलाने वालों पर भड़के राजू श्रीवास्तव के भाई

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। दिल का दौरा पड़ने की वजह से कॉमेडियन को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। डॉक्टर्स की एक पूरी टीम जहां उनके इलाज में लगी है तो वहीं बाहर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। इसी बीच कॉमेडिन के परिवार की तरफ से समय-समय पर उनका हेल्थ अपडेट दिया जा रहा है। वहीं, अब राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर कॉमेडियन का हेल्थ अपेडट दिया। साथ ही उन्होंने राजू श्रीवास्तव के बारे में झूठी खबर फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया है।

वीडियो में दीपू श्रीवास्तव कहते दिख रहे हैं कि नमस्कार राजू भाई के चाहने वालों, मन दुखी था और वीडियो बनाने का मन भी नहीं था। लेकिन मैंने देखा कि कुछ बेशर्म लोग दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर उटपटांग पोस्ट कर रहे हैं। मैं यहीं कहना चाहता हूं कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें। ये लोग परिवार से बात किए बिना ऐसे कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह सब देखकर मन विचलित हो गया। यही कहूंगा कि आपके चहेते हमारे बड़े भाई रिकवर हो रहे हैं। आईसीयू में हैं लेकिन आपकी दुआएं काम कर रही हैं। डॉक्टर्स अपना 100 प्रतिशित दे रहे हैं। उन झूठी अफवाहों पर आप लोग ध्यान न दें। हमारे राजू भाई फाइटर हैं और इस जंग को जीतकर सबके बीच आएंगे और हम सबको हसाएंगे। जब परिवार वाले कोई खबर देंगे और आपको पता चल जाएगा और कुछ अच्छा ही होगा। हमारा पूरा परिवार दिल्ली में है। हम आप लोग धैर्य रखें।’

बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद ही उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। राजू पिछले 9 दिनों से एम्स अस्पताल में अपने जीवन के लिए फाइट कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here