26/11 जैसे हमले की धमकी, मुंबई पुलिस को आया पाकिस्तानी नंबर से मैसेज

मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को 26/11 जैसे हमले की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने ट्रैफिक कंट्रोल के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा है, जिसमें बताया है कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला किए जाने की संभावना है. 

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल वाट्सएप पर पाकिस्तानी नंबर से मैसेज आया है. मैसेज करने वाले ने बताया कि उसकी लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर की दिखाएगी और धमाका मुंबई में होगा. इसमें बताया गया है कि भारत में छह लोग इस घटना को अंजाम देंगे. मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है.

वाट्सएप पर शेयर किए गए हैं मोबाइल नंबर

ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल के नंबर पर +923029858353 नंबर से आए वाट्सएप मैसेज में लिखा है. जी मुबारक हो, मुंबई में हमला होने वाला है. 26/11 की नई ताजी याद दिलाएगा. इसमें 7 मोबाइल नंबर भी शेयर किए गए हैं. इसके आगे लिखा है कि मुंबई को उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं. मैसेज में लिखा है कि यूपी एटीएस मुंबई को उड़वाना चाहती है. इसमें कुछ इंडियन मेरे साथ हैं. इनमें से कुछ के नाम भी शेयर किए गए हैं. 

मैसेज में अजमल कसाब का भी जिक्र

मैसेज में लिखा है कि मेरा एड्रेस यहां का शो करेगा, लेकिन मुंबई में धमाका होगा. हम लोगों का कोई ठिकाना नहीं होता. लोकेशन आपको आउट ऑफ कंट्री ट्रेस होगी. इसके साथ इसमें उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर का भी जिक्र किया गया है, जिसमें सर तन से जुदा वाली बात कही गई है. इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला और अमेरिका के हमले का भी जिक्र किया गया है. इसमें अजमल कसाब के बारे में भी कुछ लिखा गया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here