अंबेडकरनगर: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नवनिर्मित पीजी भवन का लोकार्पण किया

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को भीटी तहसील के बथुआ चंदौका गांव पहुंचकर फूला देवी चंद्रधर मिश्र महाविद्यालय के नवनिर्मित पीजी भवन का लोकार्पण किया।

हेलीकॉप्टर से पहुंचे डिप्टी सीएम का डीएम सैमुअल पॉल एन और एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने स्वागत किया। ब्रजेश पाठक ने यहां बने स्थाई मंदिर में जलाभिषेक करने के साथ ही विधिवत पूजा अर्चना की और जिले एवं प्रदेश की भलाई के लिए प्रार्थना की।

इसके बाद उन्होंने भवन का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया। कहा कि इससे छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने प्रबंधक मधुसूदन मिश्र उर्फ कल्लू बाबा के प्रयासों की सराहना की। राजनीतिक टिप्पणी से डिप्टी सीएम पूरे कार्यक्रम में बचते दिखे। लगभग एक घंटे तक यहां रहने के बाद वे वापस लौट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here