मध्य प्रदेश: बच्चों से भरी स्कूल वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत,12 बच्चे घायल

मध्यप्रदेश के नागदा में सोमवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। एक वाहन फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टककर मार दी। हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं 12 बच्चे घायल हो गए। 

हादसा नागदा उन्हेल रोड पर झिरनिया फंटके के समीप हुआ। नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के 15 बच्चों को लेकर तूफान गाड़ी स्कूल जा रही थी। इस दौरान गलत दिशा से आ रही ट्रक ने स्कूली बच्चों की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। 

छठी से दसवीं क्लास के थे छात्र
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस नहीं मिलने पर उज्जैन की ओर जा रही बसों से घायलों को ले जाया गया। कुछ बच्चों को जिला अस्पताल तो कुछ गंभीर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल बच्चों का इलाज उज्जैन के संजीवनी अस्पताल ऑर्थो हॉस्पिटल, इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल और नागदा के जन्मेजय हॉस्पिटल में किया जा रहा है। वाहन में सवार सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच है। यह छठी से दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here