मुजफ्फरनगर। जनपद में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक दबंग युवक द्वारा एक बाइक सवार छात्र को डंडों व थप्पड़ों से पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दबंग युवक 11 सेकंड में बाइक पर बैठे छात्र को 9 डंडे कमर में एक के बाद एक मारता दिखाई दे रहा है। छात्र की पिटाई की वीडियो जैसे ही 2 दिन बाद वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आई और पीड़ित छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
दरअसल मामला जानसठ थाने के कस्बे का है, जहां बाजार में सीएचसी के सामने 2 दिन पूर्व उस समय हड़कंप मच गया था, जब एक बाइक सवार दबंग युवक ने दूसरे बाइक सवार छात्र युवक को रोककर उसकी सड़क पर जमकर डंडों व थप्पड़ों से पिटाई कर दी। हालांकि छात्र की पिटाई की वीडियो वहां मौजूद व्यक्तियों ने अपने मोबाइल फोन में कैद करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 11 सेकंड में दबंग युवक छात्र को 9 डंडे कमर में एक के बाद एक मारता हुआ नजर आ रहा है और लोगों द्वारा बीच-बचाव के दौरान छात्र को दबंग 3 थप्पड़ जाते-जाते भी जड़ देता है। एसपी देहात अतुल कुमार के मुताबिक दोनों लड़कों में कोई विवाद चल रहा था, लेकिन 2 दिन बाद मीडिया में खबर चलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दबंग युवक की तलाश शुरू कर दी।