पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का काफिला सोमवार को फिर से दुर्घटना का शिकार हो गया है. यह लगातार शुभेंदु अधिकारी के काफिले की तीसरी दुर्घटना है. इस दुर्घटना के साथ ही शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. घटना पूर्वी मेदिनीपुर के मरिशदाहा में घटी है. हालांकि शुभेंदु अधिकारी की कार को कोई नुकसान नहीं हुआ. वह सुरक्षित हैं, लेकिन काफिले की एक गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मारी. इससे काफिले की गाड़ी का चक्का खुल गया है और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है.
बता दें कि शुभेंदु अधिकारी का काफिला पहले भी कई बार हादसे का शिकार हो चुका है. ज्ञात हुआ है कि यह काफिला सोमवार को पूर्वी मेदिनीपुर से कोलकाता की ओर आ रहा था. तभी एक ट्रक ने काफिले में पीछे की कार को टक्कर मार दी. कार का पहिया खुल गया.