मुज़फ्फरनगर: भाकियू कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री टेनी का पुतला फूंका

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और अजय मिश्रा टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर विवादित बयान दिया है। अजय मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने राकेश टिकैत को ‘दो कौड़ी का आदमी’ बताया है। जिसका पलटवार करते हुए राकेश टिकैत ने अजय टेनी को गलत आदमी कहते हुए कहा कि अजय टेनी जैसे लोग ही गलत बयानबाजी कर झगड़े कराते है। 
अजय मिश्रा टेनी द्वारा किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर विवादित बयान से गुस्साएं भाकियू कार्यकर्ताओं ने जनपद मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का पुतला दहन किया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने अजय टेनी मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार से अजय टेनी को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पद से बर्खास्त करने की भी मांग की है।
भाकियू मंडल महासचिव शाहिद आलम ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपने घर की चारदीवारी में बैठकर हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के खिलाफ अनर्यादित बयानबाजी की है। उसके खिलाफ में हमने एक चेतावनी देने के लिए उसका पुतला फूंका है। उन्होंने कहा कि वह कातिल है, खुला घूम रहा है और किसानों के साथ बर्बरता करते हुए उसके लड़के ने गाड़ी से किसानों को रौंदा था जिसमें किसानों की मौत हो गई थी। वह किसानों का हत्यारा है लेकिन उसको आज तक सरकार ने बर्खास्त नहीं किया। उन्होंने कहा कि दो कौड़ी के इंसान को सब जानते हैं, कैसे सरकार को हिला कर रखा था और जिस मुद्दे पर आंदोलन किया था उस मुद्दे पर सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा था, किसानों से सार्वजनिक माफी मांगी थी और उसके बाद तीनों कानूनों को वापस लेना पड़ा था। 
शाहिद आलम ने अजय मिश्रा टेनी को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वह इस मामले पर खेद प्रकट कर माफी मांग ले, नहीं तो हम उसको जिले में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यदि वह माफी नहीं मांगता है तो हम भाजपा के मंत्रियों को मुजफ्फरनगर में घुसने नहीं देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here