मुज़फ्फरनगर। गत 28 मार्च 20015 को थाना मंसूरपुर के एक गांव में आठ वर्षीय बालिका के साथ जंगल मे ले जाकर बलात्कार करने के मामले में आरोपी अमित को 20 वर्ष की सज़ा व 30 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम से आधी रकम पीड़िता को दिलाई जाएगी। मामले की सुनवाई पॉक्सो विशेष अदालत के ज़ज़ बाबूराम की अदालत में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी की।
अभियोजन के अनुसार गत 28 मार्च 2015 को थाना मंसूरपुर के एक गांव में आरोपी अमित लड़की को बहलाकर गन्ने के खेत मे ले गया। जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के रोने चिल्लाने की आवाज़ से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए तो आरोपी फरार हो गया। आरोपी बिहार प्रदेश का निवासी है।