प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे तीन पुलिस उपाधीक्षकों से समेत कुल 5 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सीएम सुरक्षा में तैनात विकास श्रीवास्तव को सहायक पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट भेजा गया है, जबकि वहां इसी पद पर तैनात नितेश प्रताप सिंह को सीएम सुरक्षा में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।
इनके अलावा सीएम सुरक्षा में तैनात राम बहादुर सिंह द्वितीय और अनिल कुमार पांडेय को भी क्रमश: पुलिस उपाधीक्षक अंबेडकर नगर और मिर्जापुर बनाया गया है। अंबेडकर के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह को सीएम सुरक्षा में तैनात किया गया है।