मुज़फ्फरनगर: भूपेंद्र चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राकेश टिकैत ने बीजेपी को घेरा

मुजफ्फऱनगर।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा भूपेंद्र चौधरी को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें राकेश टिकैत ने कहा है कि क्या देश में जाट बिरादरी ही रह गई है अभी जब पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था उसमें 1 महीने तक इस बिरादरी पर ही चर्चा चली थी यह इस बिरादरी का इलाज कराएंगे।

यही नहीं राकेश टिकैत ने कहा कि किसी के बनने या ना बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। फर्क पड़ता है तो उनकी पॉलिसी से भूपेंद्र चौधरी ने अच्छा काम किया होगा इसलिए बीजेपी ने उन्हें उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। यह मुरादाबाद के रहने वाले हैं और उनका परिवार पहले किसान यूनियन से ही जुड़ा था लेकिन गन्ने का पैसा इनका भी नहीं आ रहा है। सरकार को अपनी नीति बदलनी पड़ेगी और रही बात वोटरों की वोटरों का कुछ नहीं पता वह कहते किसी और को हैं और देते किसी और को है।

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को अपनी नीतियां बदलनी पड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष को भी चिट्ठी लिख देंगे, एक तो बिजली के मीटर हटवा दें, हरियाणा के बराबर बिजली के दाम कर दें, हरियाणा में 15 रु हॉर्स पावर यहां पर 175 है उसकी पावर भी बढ़े, गन्ने का भुगतान है, एमएसपी का सवाल है, धान की फसल आधे रेट में बिकती है, इनकी सरकार में कुछ चल भी रही है। वोट बैंक का किसे क्या पता है किसी को नहीं पता चलता वोट कौन किसे दे आवे कहवे किसी को दे दे किसी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here