यूपी: ललितपुर में राज्यमंत्री के बेटे को पुलिस से सवाल-जवाब करना पड़ा भारी

यूपी के ललितपुर में राज्यमंत्री के बेटे को पुलिस से सवाल-जवाब करना भारी पड़ गया। इस पर पुलिस ने उनके साथ हाथापाई भी की। पुलिस और राज्यमंत्री के बेटे के बीच हुई हाथापाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दरअसल जर्जर पिसनारी पुल पर रोक के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन करवा रही थी। इसको लेकर जब राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ के बेटे ने पुलिस कर्मियों से सवाल किया तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता कर डाली। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र सौंप आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मांग उठाई है।

ब्याना नाला पुल को तोड़ने के बाद शहर से इलाइज जाने वाले वाहनों का आवागमन पिसनारी तिराहे से हो रहा है। पिसनारी पर बना पुल संकरा और जर्जर है। जिसकी वजह से जिलाधिकारी ने इस पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा रखी है। मंत्री पुत्र चंद्रशेखर पंथ के मुताबिक बीती देर शाम इसी तिराहे के पास ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी अवैध तरीके से भारी वाहनों का अवागमन करवा रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप से रोकड़ लेकर घर आ रहे उनके भाई नरेश पंथ ने भारी वाहन गुजरते देख पुलिस कर्मियों को जिलाधिकारी की रोक का हवाला देकर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा और इस तरह के आवागमन पर ऐतराज जताया।

बस इतनी सी बात सुनते ही पुलिस कर्मियों ने उनके भाई के साथ अभद्रता व हाथापाई कर दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खुद को बचाने के लिए घटनाक्रम में शामिल पुलिस कर्मी सही तथ्य सामने नहीं आने दे रहे हैं जबकि आला पुलिस अधिकारियों से घटनास्थल के आस पास घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर भारी वाहनों के आवागमन व घटना वास्तविकता की जांच करवाई जा सकती है। जिसके लिए वह पूरी तरह तैयार हैं।

परिवार के सदस्यों के नाम नहीं एक भी ट्रक

राज्यमंत्री के पुत्र चंद्रशेखर ने यह भी बताया कि उनके परिवार के एक भी सदस्य के नाम पर ट्रक आदि वाहन नहीं हैं। न ही बालू की कोई लीज है। ऐसे में बालू भरे डम्परों से उनका कोई भी लेना देना नहीं है।

सीओ सदर को सौंपी गयी जांच: एसपी

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय को इसकी जांच सौंप दी गयी है। रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here