पूर्व क्रिकेटर मिताली राज ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से हैदराबाद में मुलाकात की

भारतीय महिला टीम की पूर्व क्रिकेटर मिताली राज ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस मुलाकात में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अगस्त को गुलदस्ता भी भेंट किया है। जेपी नड्डा और मिताली की मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद एक फैन पूछा है कि वो भारतीय जनता पार्टी में कब शामिल हो रही हैं। हालांकि, भाजपा या मिताली राज की तरफ से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। 

Image

मिताली ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। वो महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। मिताली ने 1999 में 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और 39 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा। अपने 23 साल के करियर में उन्होंने 232 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए। इसके अलावा मिताली ने 12 टेस्ट मैच भी खेले हैं। इसमें उन्होंने 19 पारियों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए। वहीं, 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 2364 रन हैं। इसमें उनकी औसत 37.52 की रही। मिताली ने वनडे में आठ विकेट भी झटके हैं। 

Image

वनडे में मिताली के नाम सात शतक और 64 अर्द्धशतक हैं। वहीं टेस्ट में वह भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती महिला बल्लेबाज हैं। 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ मिताली ने 214 रन की पारी खेली थी। यह महिला क्रिकेट में टेस्ट में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।

39 साल की मिताली ने टीम इंडिया के लिए 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने भारतीय टीम से छह वर्ल्ड कप खेले हैं। मिताली ने 2000, 2005, 2009, 2013, 2017 और 2022 में वर्ल्ड कप खेला। सबसे ज्यादा विश्व कप खेलने के मामले में मिताली ने न्यूजीलैंड की पूर्व क्रिकेटर डेब्बी हॉकली और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here