बिरसा मुंडा की जयंती पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, झारखंड स्थापना दिवस पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को झारखंड स्थापना दिवस की बधाई दी और बिरसा मुंडा की जयंती पर उनको याद किया. बता दें कि झारखंड राज्य का निर्माण हुए आज 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी राज्य के लोगों को बधाई दी.

झारखंड के लिए पीएम मोदी ने लिखा, ‘झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर मैं यहां के सभी लोगों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’

बिरसा मुंडा की 145वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. वे गरीबों के सच्चे मसीहा थे, जिन्होंने शोषित और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया. स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान और सामाजिक सद्भावना के लिए किए गए उनके प्रयास देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे.’

बता दें कि अंग्रेजों की गोलियों के सामने तीर-कमान से लड़ने वाले बिरसा मुंडा को झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा के नाम से संबोधित किया जाता है. झारखंड की राजधानी रांची से तकरीबन 70 किलोमीटर दूर खूंटी ज़िले में उलिहातू गांव है. इसी गांव में मुंडा का जन्म हुआ था. वहीं, आदिवासी समाज के लोगों का यह मानना था कि अगर बिरसा मुंडा को छू लिया जाए तो उनकी बीमारी दूर हो जाती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here