पूर्व डिप्टी स्पीकर गुलाम हैदर मलिक सहित कांग्रेस के तीन और नेताओं ने सोमवार को दिग्गज राजनेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की।
कठुआ के बनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैदर मलिक, कठुआ से पूर्व एमएलसी सुभाष गुप्ता सहित डोडा से पूर्व एमएलसी श्याम लाल भगत ने पार्टी आलाकमान को अपने इस्तीफे भेज दिए हैं। आजाद के करीबी सहयोगी एवं पूर्व मंत्री जी एम सरूरी ने कहा कि उन्हें मलिक, गुप्ता और भगत के समर्थन के लिए पत्र मिले हैं।
एक सूत्र ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, मनोहर लाल शर्मा, घारू राम और पूर्व विधायक बलवान सिंह ने भी दिल्ली में गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की है। वे भी जल्द ही अपना पक्ष जनता के सामने रख सकते हैं।