जम्मू कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में 3 आतंकियों को सेना ने किया ढेर

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेरा और फिर मुठभेड़ में तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया गया.

शुरुआती जानकारी जो आ रही है उसके मुताबिक दोनों ही आतंकी लश्कर से जुड़े हुए थे और लंबे समय से घाटी में आतंकी गतिविधियों में सक्रिय चल रहे थे. इस बार सेना को उनके खिलाफ पुख्ता इनपुट हाथ लगा. उसी इनपुट के आधार पर सेना की एक टुकड़ी मौके पर गई और आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया. अभी के लिए पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

घुसपैठ की कोशिश में आतंकी

वैसे इस समय घाटी में सिर्फ आतंकी घटनाएं देखने को नहीं मिल रहीं, बल्कि बड़े स्तर पर ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश में भी चल रहे हैं. कुछ दिन पहले ही बीएसएफ के जवानों ने सियालकोट निवासी मोहम्मद शबद को अरनिया सेक्टर में घुसपैठ करते देखा था. सेना को तब फायरिंग कर उसे घुसपैठ करने से रोकना पड़ा था. ये अलग बात रही सेना को उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक या संदेहजनक नहीं मिला.

सेना का लगातार चल रहा ऑपरेशन

बता दें कि इससे पहले 25 अगस्त को भी पाकिस्तान के एक घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी. इस दौरान बीएसएफ ने तस्करी के एक बड़े प्लान को विफल कर दिया था. सेनाबलों ने सांबा जिले में बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए से आठ किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की. इस दौरान घुसपैठिए को गोली भी लगी थी, हालांकि घायलवस्था में वह रेंगते हुए वापस पाकिस्तानी सीमा में पहुंचने में कामयाब रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here