खंडवा में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती का गला रेंता, हालत गंभीर

खंडवा में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चलते एक युवती के घर में घुस कर चाकू से उसका गला रेत दिया। आरोपी युवक को हाल ही में अनुकंपा के आधार पर कोटवार की नौकरी मिली थी। घायल युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवती के पिता ने आरोप लगाया कि कोटवार नशे का आदि है। वह शराब, गांजे का नशा कर गांव में उत्पात मचाता है।

खंडवा जिले के मूंदी थाना अंतर्गत बांगरदा ग्राम में 18 वर्षीय युवती भूरी सोमवार दोपहर के समय घर पर अकेली थी। पूरा परिवार पास के गांव भमोरी में पगड़ी के कार्यक्रम में गया हुआ था। इसी का फायदा उठाकर एकतरफा प्यार में पागल कोटवार बबलू युवती के घर में दीवार कूदकर घुसा। उसके पास धारदार चाकू था।जिससे उसने युवती का गला रेत दिया।

पिता से हुआ था विवाद

घायल युवती को तत्काल मूंदी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से गंभीर हालात होने पर उसे खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल युवती के पिता अमनसिंह का कहना है कि आरोपी कोटवार नशेड़ी है। कुछ दिनों पहले मेरे से उसका विवाद हुआ था। उस वक्त समझा-बूझा कर मामला सुलझा लिया गया था। लेकिन उसने पुराने झगड़े का बदला उसने मेरी बेटी से लिया। आरोपी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

शादी से किया इनकार तो कर दिया हमला

घायल युवती की बहन मनीषा ने बताया कि मैं सिलाई का काम करती हूं। सोमवार को मेरे माता-पिता मौसी के यहां कार्यक्रम में गए थे। घर मे मैं और मेरी बहन भूरी मौजूद थी। तभी बबलू पिता रामदास अचानक घर में घुसा ओर मेरी बहन भूरी से बोला कि मैं तुझसे से प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं।

मेरी बहन भूरी ने मना किया तो बबलू ने हाथ में लिए चाकू से जान से मारने की नियत से बहन के गले पर हमला कर दिया और वहां से भाग गया। मैं चिल्लाई और तब मेरी बहन को ग्रामीणों की मदद से मूंदी अस्पताल लेकर आए।

टीआई ब्रजभूषण हिरवे ने बताया कि आरोपी बबलू पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश की जा रही है। फ़िलहाल घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं जहां उसका इलाज चल रहा हैं। आरोपी बबलू पिता रामदास के विरूद्ध 452, 307 का केस दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि हाल ही में झारखंड के दुमका में एक शख्स ने लड़की को पेट्रोल डाल कर जला दिया था। दरअसल लड़का एकतरफा प्यार में था और वो लड़की से मोबाइल पर बात करना चाहता था। लेकिन जब लड़की ने इस बात से इनकार कर दिया था तब उसने इस भयानक वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में लड़की की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here