मुजफ्फरनगर: बस से कुचलकर दो किसानों की मौत

मुजफ्फरनगर जनपद में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सीएनजी पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस से कुचलकर बाइक सवार दो किसानों की मौत हो गई। हादसा सामने से आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। घटना के बाद आरोपी चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया हैं। साथ ही दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। 

गांव मथेडी के मूल निवासी किसान प्रमोद (55) और राज कुमार उर्फ राजू (41) वर्तमान में खतौली की जमुना विहार में रहते थे। मंगलवार दोपहर दोनों बाइक से किसी काम से नावला कोठी की तरफ जा रहे थे। भैंसी कट से आगे सीएनजी पेट्रोल पंप के पास मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के दौरान दोनों किसान बस के नीचे आ गए। दोनों की पहिए से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। साथ ही दोनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक प्रमोद के चाचा सहेंद्र पाल ने थाने में तहरीर दी है।

सड़क पर लगा जाम
हादसे के बाद रोडवेज बस के यात्री उतरकर सड़क पर खड़े गए। बस के बीच रास्ते में होने से जाम लग गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जाम खुलवाकर यातायात सुचारु कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here