मुजफ्फरनगर: पुलिस की लापरवाही से शोहदों के हौसले बुलंद, एक वर्ष से छात्रा नहीं गई कॉलेज

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ से परेशान एक छात्रा की पढ़ाई छूट रही है। आरोपी युवक के डर की वजह से छात्रा कॉलेज नहीं जा रही है। दहशत बनाने के लिए आरोपी युवक ने छात्रा के दो भाइयों के साथ मारपीट भी की। पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन एक भी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है। आरोपियों की हरकत से पूरा परिवार दहशत में है।

मामला नई मंडी क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की रहने वाली एक छात्रा नई मंडी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। एक सप्ताह पहले छात्रा के साथ गांव में छेड़छाड़ की गई। छात्रा व उसके भाई ने विरोध जताया तो भाई के साथ मारपीट की गई।

तहरीर देने पर पुलिस ने 23 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए। परिजनों ने चार युवकों पर छात्रा के दो भाइयों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। घटना के बाद से छात्रा कॉलेज भी जा रही है।

प्रधानाचार्या ने जताई नाराजगी
कॉलेज की प्रधानाचार्या ने घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि छात्रा के साथ एक साल से छेड़छाड़ की जा रही है। छात्रा बीते साल कॉलेज नहीं आई। इस वर्ष उसने संस्थागत पढ़ने की इच्छा जताई तो उसके साथ यह हरकत कर दी गई।

छात्रा को उसका भाई छोड़ने आया तो उसे बुरी तरह से पीटा गया। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया है, लेकिन एक सप्ताह में भी कार्रवाई नहीं की। वहीं, चर्चा है कि एक बडे़ भाजपा नेता के दबाव के कारण पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है।

इस मामले में कॉलेज की प्रधानाचार्या ने जानकारी दी है। वह पुलिस से पूरे मामले की प्रगति रिपोर्ट लेकर एसएसपी को अवगत कराएंगे, मामले में सख्त कार्रवाई कराई जाएगी – रवि शंकर मिश्रा, अतिरिक्त सीओ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here