नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा में ध्वनि मत से विश्वास मत पास किया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 58 वोट पड़े हैं. 1 वोट डिप्टी स्पीकर का अलग है यानी उनके कुल 59 वोट हो गए. वहीं विपक्ष के पक्ष में शून्य वोट पड़े. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को सदन की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई. इसके चलते दिल्ली डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता समेत 4 विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से बाहर निकाल दिया. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी व भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता की मांग थी कि ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर भी कराई जाए चर्चा.
उधर, डिप्टी स्पीकर का तर्क है कि विश्वास मत पर चर्चा चलने के क्रम में अन्य मुद्दों पर चर्चा नहीं कराई जा सकती है. नेता प्रतिपक्ष राम वीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि 62 विधायकों का अ अरविंद केजरीवाल सरकार में पूर्ण समर्थन है, तब इस नाटक की जरूरत ही क्या है?
बता दें कि दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं. सत्ताधारी AAP के पास 62 और भाजपा के पास 8 विधायक हैं. AAP के पास दो तिहाई से ज्यादा बहुमत होने के बावजूद केजरीवाल ने विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया था.