सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट, 787 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Silver Price Today 1st Sept 2022: सर्राफा बाजारों में गुरुवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज चांदी मंगलवार के बंद भाव की तुलना में जहां 2500 रुपये सस्ती मिल रही है, वहीं सोना भी 787 रुपये सस्ता हुआ है।

24 कैरेट सोना 50401 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद रेट से 787 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। वहीं, चांदी भी 2500 रुपये टूट कर 51850 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5853 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 24185 रुपये सस्ती है।
 
 इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50199 रुपये पर है। वहीं,  22 कैरेट 46167, जबकि 18 कैरेट 37801 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29485 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।  

जीएसटी और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद ये हैं रेट

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1512 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 51913 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57104 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 53405 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 58746 रुपये में देगा।

23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 56875 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से।  जबकि,  22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 47552 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52307 रुपये का पड़ेगा।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 38935 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 42828 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव  GST के साथ यह 30369 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33406 रुपये का पड़ेगा। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ib

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here