मुजफ्फरनगर। हनुमान मन्दिर का आज 47वाँ स्थापना दिवस बडे घूमधाम के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम हनुमान जी महाराज के ध्वज की पूजा कर स्थापना की गई। इसके बाद पंडित सच्चिदानंद द्वारा पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया गया। जिसके बाद प्रभु की आरती व भोग प्रसाद अर्पित किया। प्रभु श्री राम व हनुमान जी के जयकारे के प्रसाद वितरण व भण्डारे के साथ घूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सैकडों भक्तो के साथ समिति अध्यक्ष सुनील गर्ग, महामंत्री गोपाल मित्तल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, समिति कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पंडित सच्चिदानंद, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, संजीव सिघंल, अश्वनी गर्ग, ब्रजमोहन तायल, चन्दन गुप्ता, प्रदीप बोबी आदि ने भाग लिया।
बता दें कि स्वराज्यपुरा समिति द्वारा 01सितम्बर 1947 को हनुमान मन्दिर हनुमान चौक की स्थापना की गई थी।