राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर प्रदेश के दस शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इनमें पांच शिक्षक जम्मू और पांच कश्मीर संभाग से हैं। जम्मू संभाग से पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में से तीन चिनाब वैली के स्कूलों से हैं। बाकी के दो शिक्षक कठुआ और राजोरी से हैं। शिक्षकों को पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये और 40 ग्राम चांदी का पदक प्रदान किया जाएगा। जम्मू संभाग का समारोह टीचर भवन जम्मू में होगा।
श्रीनगर के एसकेआईसीसी में सोमवार को समारोह होगा। जम्मू संभाग से जिन पांच शिक्षकों को पुरस्कार मिलेगा। उनमें कठुआ के गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल लोगेट के अध्यापक हरप्रीत सिंह, रामबन के हाई स्कूल भारतुंड के अध्यापक जावाज इकबाल वानी, डोडा के अपर प्राइमरी स्कूल पालशोरे के अध्यापक नीरज शर्मा, किश्तवाड़ के हाई स्कूल डेकरी के अध्यापक चंद्र प्रकाश, राजोरी के मिडिल स्कूल पाडर के अध्यापक हरनाम सिंह शामिल हैं। रामबन, डोडा और किश्तवाड़ चिनाब वैली में पड़ते हैं।
वहीं कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले से दो, बारामुला से दो और अनंतनाग से एक शिक्षक हैं। इनमें श्रीनगर जिले के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सोनवर के अध्यापक डॉ. आभा चौहान, श्रीनगर के बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल हजरतबल के अध्यापक शफकत हमीद काकरो, बारामुला के गर्ल्स हाई स्कूल श्रकवाड़ा, वगूरा की अध्यापिका रविंद्र कौर, बारामुला हायर सेकेंडरी स्कूल बोमिया डेंगरपोरा के अध्यापक सज्जाद अकबर और अनंतनाग जिले के मिडिल स्कूल मलिकपोरा के अध्यापक इश्फाक अहम खांडे शामिल हैं।