मुजफ्फरनगर: आज मिले 18 कोरोना पॉजिटिव, 30 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 305

जनपद में आज 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, आज 30 संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब 305 कोरोना एक्टिव केस रह गए हैं।

कहां कितने संक्रमित मिले:-

गांधीनगर से दो,अग्रसेन विहार, साकेत, जैन मिलन, दक्षिण सिविल लाइन, अग्रसेन विहार , खादरवाला, लद्दावाला ,पारस एंक्लेव, रेशु बिहार, और गांधी कॉलोनी से भी एक-एक मरीज मिला है , एक मरीज बजाज शोरूम से मिला है। बुढ़ाना ,भोकरहेड़ी, भलेडी , बाकर नगर और तालडा से भी एक-एक केस मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here