राजस्थान के सामाजिक न्याय मंत्री भंवरलाल मेघवाल का निधन, PM मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने जताया दुख

राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया. मास्टर मेघवाल (72) स्ट्रोक के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच बार विधायक रहे मेघवाल के निधन पर शोक जताया है.

प्रधानमंत्री कार्यलय ने एक ट्वीट कर लिखा, “राजस्थान के कैबिनेट मंत्री, मास्टर भंवरलाल मेघवाल जी के निधन से दुखी हूं. वह एक अनुभवी नेता थे, जो राजस्थान की सेवा के लिए हमेशा उत्साहित रहे. दुख की इस घड़ी में, उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना.”

वहीं सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, “मंत्रिमंडलीय सहयोगी मास्टर भंवरलाल के निधन का गहरा दुख है. हम 1980 से साथ थे.” राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेताओं ने भी मेघवाल के निधन पर शोक जताया है.

कांग्रेस ने मेघवाल के निधन पर राजकीय शोक के मद्देनजर मंगलवार को प्रस्तावित ‘निकाय और पंचायत चुनाव कार्यशाला’ स्थगित कर दी है. मेघवाल चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते रहे. इस साल मई में स्ट्रोक के बाद से वह बीमार चल रहे थे. पिछले दिनों उनकी बेटी बनारसी देवी का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here