मोहाली: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शातिर लग्जरी कार और 11 पिस्टल समेत गिरफ्तार

मोहाली जिला पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शातिर को लग्जरी कार और हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे सूचना के आधार पर काबू कर लिया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ भीमा निवासी दोराहा, लुधियाना के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 11 पिस्टल भी बरामद की, जिनका इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने के लिए करना था। इस मामले की पुष्टि एसएसपी वीके सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। उन्होंने बताया कि भीमा को खरड़ स्थित क्रिश्चियन स्कूल के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। अदालत से मिलने वाले रिमांड के दौरान उससे कई ओर खुलासे होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here